कानपुर को आज मुख्यमंत्री योगी देंगे 725 करोड़ रुपये की सौगात, एक हजार से अधिक युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
कानपुर को आज मुख्यमंत्री योगी 725 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। जीआईसी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर को 725 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। सीएम साढ़े तीन घंटे तक शहर में रहेंगे। जीआईसी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।
सीएम सुबह 11 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सीधे चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान जाएंगे और जनसभा करेंगे। इसके बाद 332 विकास परियोजनाओं का रिमोट से बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे। सीएम मंच पर ही युवाओं को टैबलेट, लाभार्थियों को ऋण का प्रमाण पत्र और नियुक्त पत्र भी देंगे। 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण दिया जाएगा। 8087 युवाओं को टैबलेट भी दिया जाएगा।
जनसभा से निकलकर मुख्यमंत्री मर्चेंट चैंबर हॉल जाएंगे। यहां पर जनप्रतिनिधियों से मिलकर जिले का हाल जानेंगे। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात भी करेंगे। यहां से निकलकर सरसैय्या घाट स्थित सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर ढाई बजे सीएम पुलिस लाइन से लखनऊ रवाना होंगे।
सपा और कांग्रेस में घुस चुकी है जिन्ना की आत्मा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोगों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है। जिन्ना की तरह ये दोनों दल देश व समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। पूरा विपक्ष समाज में जाति का जहर घोलकर अराजकता फैला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।