three sons together beheaded their father and brutally killed him were angry over selling the land तीन बेटों ने मिलकर कूच डाला पिता का सिर, बेरहमी से मौत के घाट उतारा; जमीन बेचने से थे नाराज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़three sons together beheaded their father and brutally killed him were angry over selling the land

तीन बेटों ने मिलकर कूच डाला पिता का सिर, बेरहमी से मौत के घाट उतारा; जमीन बेचने से थे नाराज

  • तीन बेटों ने मिलकर बर्बरता पूर्वक पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों आरोपी बेटे मृतक के शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। लगातार दबिश दी जा रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कुशीनगरTue, 18 Feb 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
तीन बेटों ने मिलकर कूच डाला पिता का सिर, बेरहमी से मौत के घाट उतारा; जमीन बेचने से थे नाराज

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां जमीन बेचने से नाराज तीन बेटों ने रिश्ते की परवाह छोड़ अपने ही पिता के सिर को ईंट कूच डाला। बर्बरता पूर्वक उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों आरोपी बेटे मृतक के शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना से स्थानीय लोग हतप्रभ हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मंगलवार को कुशीनगर के नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर, भटवलिया नंबर 2 में यह बेहद शर्मनाक घटना घटित हो गई। रिश्ते को तार तार करने वाली इस घटना में पिता अनीस पुत्र हलिम (उम्र 55 वर्ष) को उसके बेटों ने जमीन बेचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:सुहागरात पर दुल्‍हन की बात सुन सन्‍न रह गया पति, 48 घंटे बाद मचा हंगामा

बेटों की मारपीट का जब पिता अनीस ने विरोध किया तो बेटे और उग्र हो गए। उन्होंने उसके सिर पर ईंट से प्रहार करना शुरू कर दिया। ईंट के प्रहार से अनीस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें:मासूम को मार खुद फंदे से झूल गई मां, पिता बोले-कार के लिए किया जाता था प्रताड़ित

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया। पुलिस उसे लेकर सीएचसी तमकुहीराज पहुंची। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके साथ ही घटना की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जमीन बेचने से नाराज पुत्रों द्वारा अपने पिता की ईंट से सिर पर प्रहार कर हत्या करने की घटना ने सभी लोगों को झकझोर दिया है। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही उन्‍हें (आरोपियों को) गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें