तांत्रिक के तंत्र विद्या से बेसुध हो गए एक ही परिवार के 3 बच्चे, डॉक्टर भी नहीं कर पा रहे इलाज, जानें पूरा मामला
- उरई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने तंत्र विद्या से तीन बच्चों को बेसुध कर दिया। बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यूपी के उरई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुठौंद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में के एक पिता ने गांव के ही एक शख्स पर तंत्र विद्या से परिवार के तीन बच्चों को बेसुध करने का आरोप लगाया है। बेसुध बच्चों का इलाज चल रहा है और मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र कुठौंद में मंगलवार को पंडितपुर के रहने वाले 40 साल के विनोद शुक्ला अपने इकलौते बेटा-बेटी और भतीजे को बेसुध अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। पीएससी में तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्र ने बताया कि बच्चों को मानसिक रोग से पीड़ित होना प्रतीत हुआ है। बच्चों के पिता को मानसिक रोग विशेषज्ञ से उपचार के लिए कहा है।
बच्चों के पिता विनोद शुक्ला ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया कि उनका 11 साल का बेटा देव शुक्ला, 14 साल की बेटी दिव्यांशी शुक्ला और 10 साल का भतीजा राज शुक्ला जो बीते करीब 10 दिनों से परेशान है। बच्चे कभी चिल्लाने लगते हैं तो कभी बेहोश हो जाते हैं। जिसको लेकर पूरा परिवार सहमा हुआ है। आस-पास के लोगों ने देवतानी चक्कर का होना बताया है। झाड़-फुंक करवाने पर बच्चे गांव के ही राजकुमार तिवारी का नाम लेते हैं। फिलहाल तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार वाजपाई ने बताया कि थाना कुठौंद के गांव पंडितपुर में तंत्र विद्या से बच्चों के बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी जांच पड़ताल थानाध्यक्ष के द्वारा की जा रही है। विधिक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।