Thieves entered grocery store through roof started dancing after seeing cashews and almonds cctv footage viral छत के रास्ते किराना दुकान में घुसे चोर, काजू-बादाम देखकर करने लगे डांस, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Thieves entered grocery store through roof started dancing after seeing cashews and almonds cctv footage viral

छत के रास्ते किराना दुकान में घुसे चोर, काजू-बादाम देखकर करने लगे डांस, वीडियो वायरल

  • घर हो या दुकान? अक्सर चोर खाली जगहों को अपना निशाना बना डालते हैं। कही बार तो चोर घरों के अंदर घुसते हैं और सोफा, टीवी-एसी की सुविधा देखकर वहीं आराम करने लगते हैं। आराम करते-करते कई बार इन चोरों की आंख लग गई और वह वहीं सो गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभलMon, 23 Dec 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on
छत के रास्ते किराना दुकान में घुसे चोर, काजू-बादाम देखकर करने लगे डांस, वीडियो वायरल

घर हो या दुकान? अक्सर चोर खाली जगहों को अपना निशाना बना डालते हैं। कई बार तो चोर घरों के अंदर घुसते हैं और सोफा, टीवी-एसी की सुविधा देखकर वहीं आराम करने लगते हैं। आराम करते-करते कई बार इन चोरों की आंख लग गई और वह वहीं सो गए। उनकी इस हरकत की खबर घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगी तो सभी दंग रह गए। कुछ इसी तरह का एक सीसीटीवी फुटेज यूपी के संभल से सामने आया है। दो चार एक किराना दुकान में घुस गए थे। चोरों ने दुकान के अंदर रखी नकदी को पार कर दिया। इसके बाद दुकान सामान भरना शुरू किया तो चोरों को काजू और बादाम नजर आ गए। काजू-बादाम देखकर एक चोर इतना खुश हो गया कि वह दुकान के अंदर ही डांस करने लगे। दुकान के अंदर डांस करता चोर सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब पौने बारह बजे बहजोई के रेलवे रोड स्थित किराना की दुकान में दो नकाबपोश चोर पड़ोस के खाली पड़े मकान का ताला तोड़कर छत के रास्ते दाखिल हुए थे। मुंह पर रुमाल बांधे इन चोरों ने दुकान में रखा करीब 90 हजार का माल व 60 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों चोर करीब घंटे भर तक दुकान के अंदर रहे और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आखिर में दोनों चोर डांस करते नजर आए। जब दुकान मालिक और अन्य लोगों ने ये सीसीटीवी वीडियो देखा तो, सब हैरान रह गए।

सीसीटीवी फुटेज देखकर लग रहा है कि चोर किराना की दुकान से काजू, बादाम समेत अन्य महंगा सामान चोरी करने के बाद इतना खुश हो गए कि डांस ही करने लगे। चोरों का ये डांस तरह से दुकान मालिक व पुलिस को चिढ़ाने के तौर पर भी देखा जा सकता है। फिलहाल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान हैं और चर्चा कर रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।