These trains will make travelling easy on Mauni Amavasya bathing festival, railway schedule released मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ये ट्रेनें सफर करेंगी आसान, रेलवे का शेड्यूल जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़These trains will make travelling easy on Mauni Amavasya bathing festival, railway schedule released

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ये ट्रेनें सफर करेंगी आसान, रेलवे का शेड्यूल जारी

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे तैयारी कर ली है। रेलवे ने यात्रा को आसान करने के लिए वीआईपी नंबरों वाली सीरिज की गाड़ियां श्रद्धालुओं के लिए चलाएगी। रेलवे ने शेड्यूल कर दिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।Mon, 30 Dec 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ये ट्रेनें सफर करेंगी आसान, रेलवे का शेड्यूल जारी

पुलिस, प्रशासन के साथ रेलवे ने मौनी अमावस्या पर यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वीआईपी नंबरों वाली सीरिज की गाड़ियां श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह विशेष ट्रेनें 29 और 30 जनवरी दोनों दिन चलेंगी।

कानपुर रूट के लिए आठ ट्रेनें

मौनी अमावस्या पर अनारक्षित मेला विशेष कानपुर रूट के लिए पहली विशेष ट्रेन 00101 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल प्रयागराज से सुबह पांच बजे चलेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड होते हुए 10:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00102 प्रयागराज से दोपहर दो बजे, तीसरी ट्रेन 00103 प्रयागराज से शाम 04:05 बजे, चौथी ट्रेन 00104 प्रयागराज से शाम छह बजे, पांचवीं ट्रेन 00105 प्रयागराज से शाम 7:50 बजे, छठवीं ट्रेन 00106 प्रयागराज से रात 8:25 बजे, सातवीं ट्रेन 00107 प्रशगराज से साढ़े नौ बजे और आठवीं ट्रेन 00108 रात 10 बजे कानपुर के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:किसानों का पंजाब बंद आज, वंदे भारत समेत 150 ट्रेनें रद्द; क्या रहेगा खुला

पुलिस, प्रशासन के साथ रेलवे ने मौनी अमावस्या पर यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वीआईपी नंबरों वाली सीरिज की गाड़ियां श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह विशेष ट्रेनें 29 और 30 जनवरी दोनों दिन चलेंगी।

कानपुर रूट के लिए आठ ट्रेनें

मौनी अमावस्या पर अनारक्षित मेला विशेष कानपुर रूट के लिए पहली विशेष ट्रेन 00101 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल प्रयागराज से सुबह पांच बजे चलेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड होते हुए 10:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00102 प्रयागराज से दोपहर दो बजे, तीसरी ट्रेन 00103 प्रयागराज से शाम 04:05 बजे, चौथी ट्रेन 00104 प्रयागराज से शाम छह बजे, पांचवीं ट्रेन 00105 प्रयागराज से शाम 7:50 बजे, छठवीं ट्रेन 00106 प्रयागराज से रात 8:25 बजे, सातवीं ट्रेन 00107 प्रशगराज से साढ़े नौ बजे और आठवीं ट्रेन 00108 रात 10 बजे कानपुर के लिए रवाना होगी।

|#+|

पंडित दीनदयाल रूट पर 11 ट्रेनें

प्रयागराज से नैनी, मिर्जापुर होते हुए पंडित दीनदयाल स्टेशन(मुगलसराय) जाने के लिए आठ विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 00201 प्रयागराज जंक्शन से सुबह पांच बजे चलकर नैनी, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर साढ़े आठ बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00202 प्रयागराज से सुबह साढ़े नौ बजे, तीसरी ट्रेन 00203 प्रयागराज जंक्शन से दोपहर 12 बजे, चौथी ट्रेन 00204 प्रयागराज जंक्शन से दोपहर दो बजे, पांचवीं ट्रेन 00205 साढ़े तीन बजे, छठवीं ट्रेन 00206 प्रयागराज जंक्शन से शाम छह बजे, सातवीं ट्रेन 00207 जंक्शन से साढ़े सात बजे और आठवीं ट्रेन 00208 जंक्शन से रात साढ़े नौ बजे पंडित दीन दयाल जंक्शन के लिए निकलेगी। इसी तरह नौवीं ट्रेन 00209 प्रयागराज जंक्शन से रात 11 बजे, 10वीं ट्रेन 00401 छिवकी स्टेशन से रात साढ़े दस बजे और 11वीं ट्रेन 00402 छिवकी से रात साढ़े आठ बजे चलेगी।

बांदा रूट के लिए चार ट्रेनें :

प्रयागराज से झांसी रूट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 00302 प्रयागराज जंक्शन से दोपहर डेढ़ बजे चलेगी। नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, मऊरानीपुर, ओरछा होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी ट्रेन 00501 छिवकी स्टेशन से शाम पौने पांच बजे चलेगी और यह ट्रेन बांदा जंक्शन तक जाएगी। तीसरी ट्रेन 00601 नैनी स्टेशन से सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। चौथी ट्रेन 00602 नैनी स्टेशन से शाम छह बजे चलेगी और यह चित्रकूट धाम तक जाएगी।

मध्य प्रदेश के लिए आठ ट्रेनें

प्रयागराज से मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए आठ ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 00301 प्रयागराज जंक्शन से सुबह 10:40 बजे चलेगी। नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, तिकरिया, सतना, मैहर होते हुए कटनी जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 00303 प्रयागराज जंक्शन से शाम 06:20 बजे चलेगी और सतना तक जाएगी। तीसरी ट्रेन 00304 प्रयागराज जंक्शन से रात सवा आठ बजे, चौथी ट्रेन 00501 छिवकी से दोपहर तीन बजे, पांचवीं ट्रेन 00503 छिवकी से शाम छह बजकर 55 मिनट, छठवीं ट्रेन 00504 छिवकी से आठ बजकर 55 मिनट, सातवीं ट्रेन 00603 नैनी स्टेशन से रात नौ बजे और आठवीं ट्रेन 00604 नैनी से रात 22 बजकर 25 मिनट पर चलेगी।