Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There was fight between two brothers over property division after Bijnor now Sambhal father killed son

संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में हुआ झगड़ा, बिजनौर के बाद अब संभल में पिता ने बेटे को मार डाला

  • यूपी के बिजनौर में पिता-पुत्र के झगड़े में बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी। कुछ इसी तरह का मामला संभल से भी सामने आया। यहां मामूली विवाद में छोटे भाई और पिता ने मिलकर लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी।

संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में हुआ झगड़ा, बिजनौर के बाद अब संभल में पिता ने बेटे को मार डाला
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गवां (संभल)Mon, 11 Nov 2024 08:26 PM
share Share

यूपी के बिजनौर में पिता-पुत्र के झगड़े में बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी। कुछ इसी तरह का मामला संभल से भी सामने आया। यहां मामूली विवाद में छोटे भाई और पिता ने मिलकर लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों घर से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच- पड़ताल कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

रजपुरा थाना क्षेत्र के मढैंया गांव निवासी ऋषिपाल के बड़े बेटे संतोष (27) का परिजनों से संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो साल से विवाद चल रहा था। इस कारण वह घर से अलग दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। जबकि पत्नी सविता मायके धनारी क्षेत्र के मुकुटपुर में रह रही थी। रविवार को संतोष पत्नी और पांच वर्षीय बेटे हिमांशु को लेकर गांव पहुंचा था। सोमवार सुबह सविता ने घर में रस्सी बांधकर कपड़े सुखाने के लिए डाल दिए। जिसका छोटे भाई सोमवीर ने विरोध किया। इस को लेकर दोनों भाई भिड़ गए। दोनों में गाली- गलौज होती देख पिता भी मौके पर पहुंच गया।

आरोप है कि पिता और छोटे भाई ने मिलकर लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से संतोष पर हमला कर दिया। सविता पति को बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया और आनन-फानन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया, कपड़े सुखाने को लेकर हुए विवाद हुआ था। मारपीट में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी सविता की तहरीर पर उसके देवर और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें