अलीगढ़ में कंटेनर में गोवंश होने पर हंगामा, लगाया जाम
- हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कंटेनर में गोवंश होने की सूचना पर जमकर हंगामा मचाया। आरोप लगाया कि मीट फैक्ट्री मैनेजर के आगे पुलिस घंटों मूकदर्शक बनी रही। इससे कंटेनर गायब कर दिया गया। पुलिस के खिलाफ मथुरा पुराना बाईपास पर चक्काजाम कर दिया।
सीओ तृतीय अमृत जैन और सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर सिंह ने पहुंचकर शांत कराया। मीट फैक्ट्री मैनेजर सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। वहीं हिन्दूवादी संगठनों की ओर से कंटेनर चालक व फैक्ट्री संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।बजरंग दल के दो कार्यकर्ता मंगलवार की शाम बाइक से सासनी की तरफ से आ रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से गोवंश लदी कंटेनर निकली। इस पर अपने अन्य साथियों को सूचित किया। कंटेनर टोल को पार करता हुआ मथुरा बाईपास स्थित मीट फैक्टी में घुस गया। इसकी सूचना पर बजरंग दल, अखिल भारतीय करणी सेना व भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच गए। आरोप लगाया कि सूचना के बाद रोरावर पुलिस, सासनी गेट पुलिस व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों तक मीट फैक्ट्री में अंदर नहीं घुसने दिया गया। जिस कारण कंटेनर को गायब कर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी डिलीट कर दिया गया।
पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने पुलिस के नारेबाजी करते हुए मथुरा पुराना बाईपास पर चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए। देर रात सीओ तृतीय अमृत जैन और सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर सिंह ने पहुंचकर शांत कराया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, हिन्दू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष गौरव सारस्वत, भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री मैनेजर एवं केंटर चालक के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि मीट फैक्ट्री के कंटेनर में गोवंश होने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस टीम पहुंची। हालांकि कंटेनर बरामद नहीं हुआ। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की गहनता से जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।