Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The terror of uncle and nephew was like that of man-eating wolves; Yogi also hit back at Akhilesh's bulldozer statement

आदमखोर भेड़ियों जैसा था चाचा-भतीजे का आतंक; योगी का अखिलेश के बुलडोजर बयान पर भी पलटवार

सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। योगी ने चाचा-भतीजे की तुलना भेड़िए के आतंक से की है। उन्होंने बुलडोजर वाले बयान पर भी अखिलेश को जवाब दिया है।

आदमखोर भेड़ियों जैसा था चाचा-भतीजे का आतंक; योगी का अखिलेश के बुलडोजर बयान पर भी पलटवार
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 06:39 AM
हमें फॉलो करें

सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। योगी ने कहा कि चाचा-भतीजे में वसूली की होड़ मची रहती थी। आदमखोर भेड़िए की तुलना करते हुए कहा कि आज कल कुछ जिले में भेड़िए आतंक फैला रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति 2017 से पहले प्रदेश की थी। जैसे भेड़िए अलग-अलग जिले में आतंक फैला रहे हैं, चाचा भतीजे के भी जिले बंटे हुए थे। महाभारत के सारे रिश्ते थे। उन्होंने कहा कि जब इन्हें मौका मिला इन्होंने लूट-खसोट की है। इनको फिर से विश्वास करने की जरूरत नहीं है, भले ही कुछ भी बोलें...जनता इनकी गुंडा गर्दी, इनकी अराजकता देख चुकी है। यही नहीं लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अखिलेश यादव के बुलडोजर बयान पर भी पटलवार किया।

बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए

सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ फिट नहीं हो सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के आगे नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। सीएम योगी ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति प्रत्र प्रदान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां नियुक्ति पाने वालों में हर जनपद का प्रतिनिधित्व दिखता है। न जाति का भेद, न क्षेत्र का। केवल प्रतिभा और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़ा गया है। वहीं, पहले जनता ने जिन लोगों को अवसर दिया था उन्होंने अपनी अराजक और भ्रष्टाचारी गतिविधियों से पहचान का संकट खड़ा किया और फिर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था। पहले जाति-जाति को लड़ाया, फिर मत और मजहबों को आपस में लड़ाने का काम किया। उत्तर प्रदेश महीनों दंगों की आग में झुलसता रहा। आज ये लोग फिर से अपना रंग रोगन बदलकर नए रूप में प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

अब टीपू भी सुल्तान बनने चले

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में लूट खसोट मचाए थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं। कई वर्ष पहले एक धारावाहिक आया था, मुंगेरीलाल के हसीन सपने। आज ये भी यही सपने देख रहे हैं। जब जनता ने इन्हें अवसर दिया था तब इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। यहां के युवाओं के सामने, व्यापारियों के सामने, उद्यमियों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि यदि आपमें योग्यता और क्षमता है तो आपका सेलेक्शन जरूर होगा। इसके बाद भी यदि कोई बैरियर बनेगा तो उस बैरियर को हटाने का काम हम करेंगे। जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे उनकी संपत्ति को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का भी काम करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिलता था, क्योंकि इनकी नीयत साफ नहीं थी।

अखिलेश बोले थे-बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ कर दिया जाएगा

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को बयान दिया था कि 2027 में सरकार बनने के बाद सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ कर दिया जाएगा। इसी की प्रतिक्रिया में योगी ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें