मां की डांट से नाराज हो घर से निकली किशोरी को मिला वहशी, प्रयागराज से कानपुर लाया; होटल में रेप

Wed, 11 Jun 2025, 12:29:PM
Ajay Singhसंवाददाता, कानपुर
मां की डांट से नाराज हो घर से निकली किशोरी को मिला वहशी, प्रयागराज से कानपुर लाया; होटल में रेप

संक्षेप: मिर्जापुर की 15 वर्षीय किशोरी को 9 जून को मां ने डांट दिया। गुस्से में वह घर से निकल कर प्रयागराज पहुंची। यहां उसकी मुलाकात राजू तिवारी नाम के शख्स से हुई जो उसे घर छोड़ने के बहाने फतेहपुर के रास्ते देर रात कानपुर लेकर पहुंचा। घंटाघर स्थित होटल में ले जाकर रेप किया।

मां की डांट से नाराज होकर मिर्जापुर से प्रयागराज पहुंची किशोरी की मुलाकात एक वहशी से हो गई। युवक घर छोड़ने के बहाने किशोरी को अपने साथ कानपुर लेकर पहुंचा। एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर वह भागी और पुलिस को जानकारी दी। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सूचना दी। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिर्जापुर की 15 वर्षीय किशोरी को नौ जून को मां ने डांट दिया। इस पर वह बुरी तरह नाराज हो गई। इसी नाराजगी में वह घर से निकल गई और प्रयागराज पहुंच गई। वहां उसकी मुलाकात राजू तिवारी नाम के शख्स से हुई। राजू तिवारी ने बुरी नीयत से उसे बरगलाया और घर छोड़ने के बहाने फतेहपुर के रास्ते देर रात उसे लेकर कानपुर पहुंचा। आरोप है कि युवक ने घंटाघर स्थित होटल में ले जाकर रेप किया।

ये भी पढ़ें:
सचिन बन मुबस्मीर ने हिंदू लड़की को फंसाया, मंदिर में शादी रचाकर बोला- धर्म बदलो

एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों की शिकायत पर आरोपित पर हरबंश मोहाल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:
नाबालिग नौकरानी से 5 साल हैवानियत, पत्नी के न रहने पर रेप करता था प्रॉपर्टी डीलर

पुलिस ने आगे बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि होटल में आरोपी की कोई भी आईडी नहीं मिली है। जिससे इस बात की आशंका है कि आरोपित को बिना आईडी के ही होटल में कमरा दिया गया था। इस मामले में होटल की भी जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उसने अपने साथ दुष्कर्म की बात कही है जिसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद होगी होगी। फिलहाल किशोरी के 161 यानी पुलिस का बयान हो चुका है। अब कोर्ट के सामने पीड़िता का बयान कराया जाएगा।

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेख