Suspected spy arrested for leaking information to Pakistan was in contact with ISI agent Iqbal Kana पाक को सूचनाएं लीक करने में संदिग्ध जासूस अरेस्ट, आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSuspected spy arrested for leaking information to Pakistan was in contact with ISI agent Iqbal Kana

पाक को सूचनाएं लीक करने में संदिग्ध जासूस अरेस्ट, आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था

पाक को सूचनाएं लीक करने में संदिग्ध जासूस अरेस्ट कर लिया है। कैराना निवासी नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत में सीआईए वन-टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
पाक को सूचनाएं लीक करने में संदिग्ध जासूस अरेस्ट, आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था

तीन दशक से भगोड़ा इकबाल काना जब से पाकिस्तान में है तब से कैराना के तार उससे जुड़ते रहे हैं। इसी कड़ी में कैराना निवासी नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत में सीआईए वन-टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह पाक को सूचनाएं लीक करता था। आरोप है कि वह आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था और उसे पुलिस-प्रशासन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहा था। बुधवार को नोमान इलाही को साथ लेकर पानीपत की सीआइए वन टीम कैराना में भी पहुंची और एक जन सेवा केंद्र के संचालक से भी पूछताछ की।

मूल रूप से कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा के रहने वाले नोमान इलाही करीब पांच माह से पानीपत में रह रहा है। उसके घर पर ताला लगा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की सीआईए-वन टीम ने संदिग्धत गतिविधियों के आधार उसे पकड़ा। हरियाणा पुलिस के मुताबिक नोमान देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया। इसी इनपुट के आधार पर दबोचा गया। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच और उससे पूछताछ के बाद सामने आया कि वह पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट इकबाल काना के संपर्क में था और भारत की खुफिया जानकारियां वाट्सएप के साथ ही अन्य ऐप के माध्यम से भेज रहा था। इकबाल काना भी कैराना का रहने वाला था, जो वर्ष 1995 में पाकिस्तान में जाकर रहने लगा। आरोपी नोमान के विरुद्ध पानीपत के सेक्टर-29 औद्योगिक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हरियाणा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, स्थानीय खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है और जासूस के करीबियों की कुंडली खंगाली जा रही है।

कैराना पहुंची हरियाणा सीआईए, जनसेवा केंद्र संचालक से पूछताछ

हरियाणा पुलिस की सीआईए-वन की टीम आरोपी नोमान को लेकर तड़के कैराना पहुंची। यहां टीम ने मनी ट्रांसफर को लेकर एक जनसेवा केंद्र से पूछताछ की। नोमान की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस ने यह भी पाया कि उसके द्वारा रुपये भी लिए गए थे। पूछताछ में उसने कैराना में ही जनसेवा केंद्र संचालक के माध्यम से लेनदेन की जानकारी दी। बुधवार की प्रात: करीब छह बजे पानीपत सीआईए-वन में तैनात एसआई देवराज, एएसआई युधिस्टर, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल राजू व कांस्टेबल गोपाल आरोपी नोमान को हिरासत में लेकर कैराना पहुंचे। आमद दर्ज कराने के बाद वे स्थानीय पुलिस के साथ नगर के शामली रोड कचहरी गेट के निकट स्थित जनसेवा केंद्र पर पहुंचे। जनसेवा केंद्र संचालक से बैंक खातों से संबंधित स्टेटमेंट व तमाम ब्योरा लेकर पानीपत पहुंचने के निर्देश देकर टीम लौट गई।

ये भी पढ़ें:30 हजार रुपए के बदले भेज रहे थे खूफिया जानकारी; पुलिस ने पकड़े पाकिस्तानी जासूस

कैराना में घर पर लगा ताला, पानीपत में बहन के पास रह रहा था नोमान

पानीपत में पाकिस्तान के लिए जासूसी में गिरफ्तार नोमान इलाही पानीपत में एक कंबल फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नोमान इलाही का पिता अहसान इलाही पासपोर्ट बनवाने का कार्य करता था। करीब पांच वर्ष पूर्व उसके पिता और माता कौसर बानो की मौत हो चुकी है। यहां नोमान का मकान है, लेकिन उस पर ताला लटका हुआ है। बताया जा रहा है कि नोमान लगभग पांच माह पूर्व कैराना से पानीपत चला गया था। जहां वह अपनी शादीशुदा बहन जीनत के यहां हॉल कॉलोनी में जाकर रहने लगा था। नोमान का एक भाई दिल्ली में कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है, जबकि एक भाई कहीं बाहर कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |