Hindi NewsUP Newssuspected of being a thief a young man was brutally tied to a pole and beaten to death
चोर होने के शक में युवक को खंभे से बांध की बेरहमी, पीट-पीटकर मार डाला

चोर होने के शक में युवक को खंभे से बांध की बेरहमी, पीट-पीटकर मार डाला

संक्षेप: हाईवे पर श्याम वाटिका नाम से कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलोनी में सुरक्षा की जिम्मेदारी दो गार्ड्स को दी गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात तीन युवक कॉलोनी में चोरी करने घुसे थे। गार्ड्स ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य मौके से भाग गए।

Tue, 7 Oct 2025 01:33 PMAjay Singh संवाददाता, शाहजहांपुर (तिलहर)
share Share
Follow Us on

यूपी के शाहजहांपुर के तिलहर इलाके की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में चोर होने के शक में एक युवक के साथ बेरहमी की हदें पार कर दी गईं। हाईवे पर स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में पकड़े गए इस युवक को खंभे से बांधकर इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी जान चली गई। मंगलवार की सुबह कॉलोनी के गार्ड्स ने पुलिस को खंभे से बंधा शव मिलने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, इस मामले में गार्ड्स की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। एक गार्ड फरार बताया जा रहा है। पुलिस कालोनी मालिक और एक गार्ड से पूछताछ कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे चोटों के निशान थे और खून बह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाईवे पर जयपुरिया स्कूल के पास श्याम वाटिका नाम से कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलोनी में सुरक्षा की जिम्मेदारी खानपुर गांव निवासी कुल्लू और राईखेड़ा गांव निवासी दिनेश कुमार नाम के दो गार्ड्स को दी गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात तीन युवक कॉलोनी में चोरी करने घुसे थे। गार्ड्स ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य मौके से भाग गए।

ये भी पढ़ें:हत्या से पहले पूजा ने फिल्मी गीत पर बनाई रील, लोग बोले-‘कातिल नागिन’

सुबह खंभे से बंधी युवक की लाश मिलने के बाद इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है कि युवक को चोर होने के शक में किसी ने इतना पीटा होगा कि उसकी जान चली गई। इस मामले में गार्ड्स की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक गार्ड फरार भी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:गले में कसा था फंदा, पीछे बंधे थे दोनों हाथ; युवक की हत्या कर शव खाई में फेंका

पुलिस ने की शिनाख्त की कोशिश

मंगलवार सुबह कॉलोनी के गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी कि कॉलोनी में खंभे से बंधा एक युवक मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही सीओ ज्योति यादव और कोतवाल राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को खंभे से खोलकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद एक आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया है, जबकि दूसरे गार्ड और कॉलोनी मालिक कुणाल निवासी शाहजहांपुर से पुलिस पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक शायद चोरी करने के इरादे से कॉलोनी में घुसा होगा। उसे पकड़ लिया गया और इतनी बेरहमी से पीटा गया कि मौके ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फरार गार्ड की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |