Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsUltrasound Facility Coming Soon to Birsinghpur 100-Bed Hospital

सौ बेड अस्पताल में जल्द लगेगी अल्ट्रसाउंड मशीन

Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता सौ बेड अस्पताल में जल्द लगेगी अल्ट्रसाउंड मशीनसौ बेड अस्पताल में जल्द लगेगी अल्ट्रसाउंड मशीनसौ बेड अस्पताल में जल्द लगेगी अल्ट्रस

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 25 Jan 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
सौ बेड अस्पताल में जल्द लगेगी अल्ट्रसाउंड मशीन

जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा जल्द ही मिलने लगेगी। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के प्रयास से अल्ट्रासाउंड मशीन को अस्पताल में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए शासन स्तर पर बीते दिनों प्रयास किया था।

सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में इमरजेंसी और ओपीडी सेवा के साथ ही सामान्य आपरेशन की सुविधा लोगों को मिल रही है। अस्पताल के अंदर कई प्रकार की जांच भी मरीजों के लिए उपलब्ध है। अस्पताल में अल्ट्रसाउंड मशीन न होने से जांच के लिए लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। जिससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए शासन स्तर पर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाए जाने की पैरवी की थी। जिसके बाद उपकरण उपार्जन के महाप्रबंधक ने समसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड को बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग मशीन की आपूर्ति और अधिष्ठापना के लिए पत्र लिखा है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पताल में मशीन स्थापित कर दी जाएगी। अस्पताल में मशीन के लगने से मरीजों को नजदीक में जांच की सुविधा मिलने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें