समाज को जगाने वाला ही वास्तविक संत है: सुदर्शनाचार्य
Sultanpur News - समाज को जगाने वाला ही वास्तविक संत है: सुदर्शनाचार्य सूरापुर, संवाददाता

समाज को जगाने वाला ही वास्तविक संत है: सुदर्शनाचार्य सूरापुर, संवाददाता
धर्म की स्थापना के लिए होता है भगवान का अवतार, उक्त बातें सूरापुर में डा मदन मोहन मिश्र मानस कोविद के निज निवास पर आयोजित श्रीद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान महा यज्ञ के चौथे दिन वृन्दावन से पधारे सुदर्शनाचार्य जी महराज व्यासपीठ से व्यक्त कर रहे थे।
भगवान मनुष्यों को मनुष्यता की शिक्षा देने के लिए अवतार लेते हैं, समाज को जगाने वाला ही वास्तविक संत है। सकारात्मक सोच ही व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है तो नकारात्मक सोच ही सबसे बड़ा अभिशाप है। हमें अपने बच्चों का नाम भगवत परक रखना चाहिए क्योंकि अजामिल ने अपने बेटे नारायण का नाम लिया और उसका कल्याण हो गया, नारी में क्षमता के माध्यम से लक्ष्मी बाई बनकर अग्रेजो का दांत खट्टा कर सकती है तो ममता के माध्यम से देवकी के बेटे कन्हैया को पुत्र बनाकर पाल सकती है। यज्ञीय कार्य डा अखिलेश चन्द्र पाठक ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, विजय नाथ पाठक सहित भारी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित रहे व्यास पूजन राघवेंद्र एवं वृजेन्द्र ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।