Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरTransformer Fault Disrupts Power Supply in Hundreds of Villages in Birsinghpur

सुलतानपुर:उपकेन्द्र में खराबी से तीन फीडर से आपूर्ति ठप

जयसिंहपुर, संवाददातासुलतानपुर:उपकेन्द्र में खराबी से तीन फीडर से आपूर्ति ठपसुलतानपुर:उपकेन्द्र में खराबी से तीन फीडर से आपूर्ति ठपसुलतानपुर:उपकेन्द्र

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 13 Aug 2024 12:46 PM
हमें फॉलो करें

जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र पर लगे दस एमबीए ट्रांसफॉर्मर में शनिवार को खराबी से सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित थी। इसके बाद ट्रांसफार्मर की खराबी को दूर करने का प्रयास हुआ, पर पूरी तरह से फाल्ट दूर नहीं हो पाया है। इसकी वजह से तीन फीडर पर एक साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र से हालापुर, नुमाएं, तिन्दौली, छीतेपट्टी, सेमरी समेत पांच फीडरों से करीब 250 गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेन्द्र पर लगे दस एमबीए ट्रांसफार्मर से शनिवार की शाम धुंआ निकलने लगा। इसके बाद छीतेपट्टी, तिंदौली, सेमरी फीडर से जुड़े सभी गांवों की बत्ती गुल हो गई थी। अगले दिन दस एमबीए ट्रांसफॉर्मर की खराबी दूर करने के लिए टीम बुलाई गई। दोपहर बाद तक खराबी दूर करने का काम चलता रहा। अभी भी पूरी तरह से फाल्ट दूर नहीं हो पाया है।

सेमरी, छीतेपट्टी, तिंदौली फीडर से जुड़े गांवों को एक साथ विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। किसी तरह एक, एक फीडर पर कुछ कुछ घण्टे सप्लाई की जा रही है।विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ तेजप्रताप ने बताया कि दस एमबीए ट्रांसफार्मर में खराबी की वजह से एक साथ तीनों फीडरों पर सप्लाई नहीं हो पा रही है। एक साथ सप्लाई करने पर ट्रांसफार्मर काफी गर्म हो जा रहा है। अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई है। बाहर से टीम आनी है जिसके बाद पूरी तरह से फाल्ट दूर कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें