ट्राली में जा घुसा कार सवार, युवक की मौत
Sultanpur News - लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सैदपुर के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई। मृतक का नाम उदित कुमार सिंह है, जो...

लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सैदपुर के पास सड़क हादसा ट्रैक्टर-ट्राली और क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जे में लिया
गोसाईगंज,संवाददाता
गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सैदपुर किसान सहकारी चीनी मिल के पास सोमवार रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा घायल है। चीनी मिल के पास तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। दुर्घटना में मृत युवक प्रयागराज का रहने वाला है। कार में सवार सुलतानपुर का एक युवक भी चोटिल हुआ है।
प्रयागराज नेता चौराहा अल्लापुर निवासी उदित कुमार सिंह (29) चोला मण्डपम फाइनेंस कंपनी अयोध्या में काम करता था। सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह कार से सुलतानपुर शहर के रहने वाले अनिमेष श्रीवास्तव के साथ कादीपुर की तरफ जा रहा था। किसान सहकारी चीनी मिल के पास वह गन्ने की तौल कराकर वापस जा रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गया। रफ्तार अधिक होने के चलते ट्राली से टकराने के बाद कार सड़क पर पलट गई,वहीं ट्राली का चारों पहिया ट्राली से निकल गया। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। कार से दोनों को निकाला।
कार के अंदर घायल अवस्था में पड़े उदित को निकालकर सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अनिमेष आंशिक रूप से घायल हैं। मृत उदित अविवाहित थे। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवारीजन को भेजी, उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष गोसाईगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्राली और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।