Tragic Road Accident in Raebareli Three Youths Injured Two Declared Dead सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Road Accident in Raebareli Three Youths Injured Two Declared Dead

सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

Sultanpur News - रायबरेली में बुधवार रात एक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक का इलाज जारी है। मृतकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 15 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

रायबरेली, संवाददाता। रायबरेली परशदेपुर मार्ग पर बुधवार देर रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज शुरू हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मृतक के परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मिल एरिया थाना क्षेत्र के गजोधरपुर मजरे मलिकमऊ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय विशाल यादव पुत्र तेज बहादुर अपने एक साथी 30 वर्षीय करन पासी पुत्र रामकेश के साथ डीह थाना क्षेत्र के किसी गांव में गए थे।

वापस लौटते समय बाइक सवार दोनों युवकों के साथ एक तीसरा युवक भी बाइक में साथ में बैठ गया। वापस लौटते समय रायबरेली परशदेपुर मार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के भुएमऊ और शारदा नहर के पहले बाइक सवार तीनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में राहगीरो की सूचना पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एसके सिंह ने जांच के बाद करन पासी और एक अन्य युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।