Tragic Collapse of Wall Kills 22 Goats and 1 Buffalo in Dhonpatganj कच्चे मकान की दीवार ढहने से 23 मवेशियों की मौत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTragic Collapse of Wall Kills 22 Goats and 1 Buffalo in Dhonpatganj

कच्चे मकान की दीवार ढहने से 23 मवेशियों की मौत

Sultanpur News - नायब तहसीलदार ने लिया जायजा धनपतगंज, संवाददाता रविवार की रात अचानक किसान की कच्ची

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 22 Sep 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
कच्चे मकान की दीवार ढहने से 23 मवेशियों की मौत

नायब तहसीलदार ने लिया जायजा धनपतगंज, संवाददाता रविवार की रात अचानक किसान की कच्ची दीवार ढहने से 25 बकरी व 3 भैंसे दब गई। ग्रामीणों की मदद से तीन बकरियों व एक भैंस को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि 22 बकरी व एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गयी वही एक भैंस गम्भीर रूप से घायल है। थाना धनपतगंज अंतर्गत पीपरगांव निवासी नन्दलाल पाल का परिवार शनिवार की देर रात खाना खाकर सो गया। तभी उनकी पशुशाला के पास स्थित पड़ोसी की पुरानी जर्जर दीवार ढह गई, जिसका मलवा पड़ोसी नन्दलाल की पशु शाला पर गिर गया। मलबे में पशु शाला में बंधी 25 बकरी व तीन भैंस आ गई।

घटना से गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर 3 बकरियो व एक भैंस को जिंदा बचा लिया, जबकि 22 बकरियों व एक भैंस की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हक गयी। वही एक भैंस की कमर की हड्डी टूटने से गम्भीर रूप से घायल है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही रविवार नायब तहसीलदार गुलाब सिंह व हल्का लेखपाल राम अनुज ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हुए नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार ने बताया कि हुए नुकसान की जांच करवा ली गयी है। जल्द ही निर्धारित सहायता राशि किसान को मिल जायेगी। पीड़ित नन्दलाल पाल ने बताया कि बड़ी मुश्किल से पली बकरियों की मौत ने उन्हें सड़क पर खड़ा कर दिया है अब उनके सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।