बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Sultanpur News - कुड़वार में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक अज्ञात बस की चपेट में आकर युवक राशिद खान की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो बहनें भी घायल हुई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा...

कुड़वार, संवाददाता । लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर अज्ञात बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में घायल दो बहनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार देर शाम लखनऊ वाराणसी हाईवे पर बंधुआ कला थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव के पास बाइक सवार राशिद खान पुत्र अब्दुल मोईद निवासी मुड़ई नेवादा हसनपुर को अज्ञात बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही पीछे से स्कूटी से आ रही दो बहने टिवंकल राठौर, मोनी राठौर पुत्री राम धारी राठौर निवासी शास्त्रीनगर भी घायल हो गई।
गंभीर हालत में तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्विंकल व मोनी का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक बंधुआ कला धर्मवीर सिंह ने बताया अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




