सुलतानपुर: सड़क दुर्घटना में दो किशोरों की मौत
Sultanpur News - लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला सड़क पार करते समय दोनों किशोर

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला सड़क पार करते समय दोनों किशोर हुए हादसे का शिकार
सुलतानपुर। कोतवाली देहात थाना स्थित लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर हनुमानगंज बाजार में बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन से कुचल कर दो किशोरों की मौत हो गई। घटना के बाद बाजार में जाम लग गया। इससे घंटो यातायात बाधित रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही है।
देहात कोतवाली के अंतर्गत हुई इस दुर्घटना से आसपास के लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद वाहन के साथ चालक फरार हो गया। मृतक किशोरों की की पहचान मो फैज (16) व मो. जैद (17) निवासी हनुमानगंज के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर बाजार वासी उमड़ पडे तथा लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई है। ग्रामीणों ने हाइवे पर आवागमन बंद कर दिया है। इससे आवागमन प्रभावित रहा। कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पडताल कर स्थिति को संभालने में जुटी हुई है।
देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची है। घटना में उचित कार्यवायी की जा रही है।बताया जा रहा है मृतक का परिवार गुजरात में रहता है। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार आया हुआ था। गुरुवार को मृतक बच्चों समेत परिवार को वापस जाना था। लेकिन बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।