सुलतानपुर: बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल
Sultanpur News - सड़क से उछलकर नीचे खड्डे में गिरी बाइक से हादसा सड़क से उछलकर नीचे खड्डे में गिरी बाइक से हादसा सड़क से उछलकर नीचे खड्डे में गिरी बाइक से हादसा सड़क स

सड़क से उछलकर नीचे खड्डे में गिरी बाइक से हादसा जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी कस्बे क नजदीक घटना
सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी कस्बे में बाइक सवार तीन युवक बेकाबू होकर सड़क से उछलकर नीचे खड्डे में गिर गए। सड़क पर मोरंग पर बाइक फिसलने से घटना हुई। गंभीर रुप से घायल युवकों ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जयसिंहपुर कोतवाली के चकसोरा गांव निवासी राज बहादुर (25), अपने साथी महेंद्र उर्फ तूफानी (24), धर्मेंद्र (26) निवासी सिसौडा हैबतनगर के साथ अपाचे बाइक से हलियापुर बेलवाई राजमार्ग के रास्ते बिरसिंहपुर की तरफ से सेमरी बाजार की ओर आ रहा था। बाइक राज बहादुर चला रहा था। वो हेलमेट नहीं पहना था। तीनों युवक सेमरी बाजार के देशी ठेका के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से उछलकर सामने एक घर की दीवार से टकरा कर नीचे खड्डे में गिर गई। हादसे वाले स्थान पर सड़क किनारे मोरंग का ढेर गिरा है। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने तीनों ने निजी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से राज बहादुर की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सको ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
............
प्रधान व उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीडीओ ने दर्ज कराया शासकीय धन दुरूपयोग का केस
ग्राम्य विकास की भ्रष्टाचार की जांच बाद की कार्रवाई
सुलतानपुर। भ्रष्टाचार की आरोपी ग्राम प्रधान व उसके पति पर खंड विकास अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम प्रधान व उसके पति पर समय पर मास्टर रोल नहीं देने, फर्जी साइन बनाने और शासकीय धन के दुरूपयोग का केस दर्ज कराया गया है।
दोस्तपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बहोरापुर निवासी बाल मुकुंद सिंह ने 24 अक्टूबर को प्रधान आदि के भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम्य विकास आयुक्त से की थी। एमएल व्यास ने डीसी मनरेगा को जांच कर रिपोर्ट तलब किया था। सात नवंबर को टीम जांच करने पहुंची और 14 नवम्बर को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में डीसी मनरेगा ने प्रधान, उसके पति व सचिव पर लगे आरोपों को सही बताया था। इसका संज्ञान लेकर ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम सुलतानपुर को 20 नवम्बर को एक पत्र इस आशय के साथ भेजा कि दोषी प्रधान, सचिव, कर्मचारी व संविदा कर्मी पर कार्रवाई करते हुए 15 दिन में साक्षय भेजे।
इस आदेश की अनदेखी की गई। 18 दिसम्बर को खबर प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन की नींद टूटी। उच्च अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी कादीपुर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस पर शुक्रवार को बीडीओ शेषनाथ की तहरीर पर दोस्तपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना प्रचलित है। साक्षय के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।