सुलतानपुर--स्काउटिंग से बच्चों का विकास होता है : आत्माराम
Sultanpur News - बल्दीराय के कमला केशव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य आत्मानंद दुबे और मुख्य ट्रेनिंग काउंसलर वीर विक्रम सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्काउटिंग...

बल्दीराय। विकास खंड धनपतगंज के कमला केशव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझवारा में तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य आत्मानंद दुबे और तहसील के मुख्य ट्रेनिंग काउंसलर वीर विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग से बच्चों के शैक्षिक, नैतिक, शारीरिक, मानसिक आदि का सर्वांगीण विकास होता है। स्काउट गाइड सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विद्यालय के स्काउट मास्टर पवन तिवारी ने बताया कि स्काउट गाइड से अनुशासन भाईचारा व बाहरी जीवन जीने की एक कला है। प्रशिक्षकों ने स्काउट को ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, टोली का गठन, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।