Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरThree Animals Die Under Suspicious Circumstances in Gosainganj

सुलतानपुर-तीन पशुओं की संदिग्ध मौत,शिकायत

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सेमरी दरगाह में तीन पशुओं की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। आशंका है कि जहर देने से मौत हुई है। पशुओं का पोस्टमार्टम हुआ और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 11 Aug 2024 01:05 PM
share Share

गोसाईगंज। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सेमरी दरगाह में तीन पशुओं की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पशुओं को जहर देने से मौत हुई है। पुलिस ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया है। थानाक्षेत्र सेमरी दरगाह निवासी साफिया बानो पत्नी असगर अली शनिवार शाम को पशुओं को चारा डालकर खेत की ओर गई हुई थी। जब वह लौटी तो उसकी एक भैंस,एक गाय और एक बछिया मृत पड़ी थी। इसकी सूचना पशुपालक ने रात को पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। कूरेभार पशु चिकित्सक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कर बिसरा को जांच के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया पशुओं की मौत जहर के कारण प्रतीत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें