ग्राम विकास अधिकारी को धमकी, केस दर्ज
Sultanpur News - कादीपुर में ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में महिला प्रधान के पति वीरबहादुर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रधान पति ने अनियमित भुगतान का दबाव...

कादीपुर संवाददाता। ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला प्रधान के पति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सुशील कुमार कादीपुर विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि सोमवार को शाम लगभग चार बजे ग्राम पंचायत बहोरापुर के प्रधान पति आए और अनियमित भुगतान किए जाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार की तहरीर पर प्रधान पति वीरबहादुर सिंह के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




