शेषपुरा में ताला तोड़कर एक लाख की चोरी
Sultanpur News - गोसाईगंज के शेषपुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, जहां दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों का माल चुराया गया। पीड़ित शोभनाथ चौहान ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन चौकी इंचार्ज ने घटना की...

गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के शेषपुरा गांव स्थित एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। यहां दरवाजे का ताला तोड़कर चोर लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कार्रवाई की मांग की है। वहीं चौकी इंचार्ज घटना की सूचना और तहरीर को नकार रहे हैं। थाना क्षेत्र के शेषपुरा गांव निवासी शोभनाथ चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में घुस आए। यहां बक्से में रखा सोने की चैन, दो पायल चांदी की, पांच हजार नगदी सहित करीब एक लाख का माल समेट कर फरार हो गए। सुबह जब परिजन जगे तो कमरे के अंदर बिखरा सामान देखकर दंग रह गए। जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 नंबर को पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने जांच पड़ताल की है। वहीं सोमनाथ ने पुलिस को तहरीर में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। न ही उन्हें मामले में तहरीर मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।