सुलतानपुर: ससुराल में फंखे से लटकता मिला युवक का शव
Sultanpur News - गोसाईगंज के जोली मीरगंज में एक युवक महेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दुपट्टे से लटका मिला। महेश की पत्नी और चार साल की बेटी मायके में रह रही थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

तीन दिन पहले जोली मीरगंज ससुराल आया था युवक पत्नी चार वर्ष की बेटी के साथ अपने मायके में ही थी
गोसाईगंज,संवाददाता
गोसाईगंज थानाक्षेत्र के जोली मीरगंज ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के अंदर फंखे से दुपट्टे के सहारे लटका पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
धम्मौर थाने के लौहर पश्चिम निवासी महेश कोरी की पांच वर्ष पूर्व गोसाईगंज थाने के जोली मीरगंज में नीलू के साथ शादी हुई थी। नीलू चार वर्ष की बेटी नित्या के साथ अपने मायके में रह रही थी। तीन दिन पहले उसका पति महेश ससुराल आया था। रविवार को वह भोजन के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह काफी देर बाद भी सोकर नही उठा तो परिवार के लोग उसे जगाने के लिए दरवाजे पर आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजे को तोड़कर लोग अंदर गए। अंदर का नजारा देख लोग सन्न रह गए।
महेश का शव छत में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका था। परिवारजन ने घटना की सूचना पुलिस और मृतक के घर वालों को दी। गोसाईगंज पुलिस ने फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट टीम के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल की है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अग्रिम विधिक कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।