संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत
Sultanpur News - लहियाजलपापुर गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध करिया राम वर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव एक निजी नलकूप के पास मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि वह रात में नलकूप पर सोने गए थे।...

भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के लहियाजलपापुर गांव में सोमवार को एक 60 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लहियाजलपापुर गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक निजी नलकूप के पास ग्रामीणों ने एक वृद्ध का शव देखा। दोपहर में चरवाहों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान करिया राम वर्मा (60) पुत्र स्व. रामनिवास वर्मा निवासी लहियाजलपापुर के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, करिया राम रविवार की रात अपने नलकूप पर सोने गए थे, लेकिन अगली दोपहर तक घर नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल अखंड देव ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




