ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरसुलतानपुर : कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए वजन सप्ताह शुरू

सुलतानपुर : कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए वजन सप्ताह शुरू

भदैया। विकास क्षेत्र के आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत जीरो से 5...

सुलतानपुर : कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए वजन सप्ताह शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरFri, 18 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भदैया। विकास क्षेत्र के आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत जीरो से 5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की स्थिति जानने के लिए 17 से 24 जून तक वजन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों के वजन और उसकी लंबाई नाप कर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित किया जाएगा ।

विकासखंड के 175 आंगनबाडी केंद्रों में पंजीकृत 0 से 5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की स्थिति जानने के लिए गुरुवार से वजन सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले चरण में वजन सप्ताह जबकि अगले चरण 1 जुलाई से इस बीमारी से मुक्ती दिलाने के लिए संभव अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध में सीडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर बच्चों में कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना के तहत 17 जून से यह अभियान 24 जून तक चलेगा। इसके बाद 1 जुलाई से 2 अक्टूबर तक पोषण संवर्धन की ओर एक कदम नाम से कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसमें कुपोषण दूर करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती डोर टू डोर जाकर उन्हें पौष्टिक आहार देने की जानकारी देने के साथ 0 माह से 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की पहचान के अलावा दिव्यांग जनों की पहचान करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें