Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSultanpur Power Consumers Face Issues with Erroneous Bills and Smart Meters

सुलतानपुर-त्रुटिपूर्ण बिजली का बिल उपभोक्ताओं के लिए बनी समस्या

Sultanpur News - सुलतानपुर में विद्युत उपभोक्ताओं को त्रुटिपूर्ण बिलों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 15 प्रतिशत उपभोक्ता ही नियमित बिल जमा कर पा रहे हैं और 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अभी बिलिंग शुरू नहीं हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 24 July 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-त्रुटिपूर्ण बिजली का बिल उपभोक्ताओं के लिए बनी समस्या

सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को हर माह बिल उपलब्ध कराने के लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन त्रुटिपूर्ण बिल जारी होने के के कारण उपभोक्ताओं के लिए समस्या बनी हुई है। त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल जारी होने के कारण 15 प्रतिशत उपभोक्ता नियमित बिल जमा कर रहे है। कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं में 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अभी बिलिंग नहीं शुरू हो पाई है। विद्युत बिल जमा करने के लिए समूह की 300 महिलाओं को भी विद्युत सखी के रूप में लगाया गया है। जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या चार लाख दो हजार 956 है।

उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के लिए 44 उपकेन्द्र संचालित है। तीन लाख 71 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को हर माह बिलिंग की जाती है। विद्युत बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को नामित कंपनी की ओर से बिल मुहैया कराया जाता है। शहरी क्षेत्र में मीटर रीडर के माध्यम से उपभोक्ताओं के घर जाकर बिल निकालकर मुहैया कराया जाता है। विद्युत बिल कम देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है। जिसके तहत अनुदान पर कनेक्शन क्षमता के अनुसार सोलर प्लांट लगाया जाता है। जिससे एक किलोवाट का पैनल लगवाने पर प्रत्येक दिन पांच यूनिट बिजली ग्रेड को वापस जाती है। जिससे विद्युत मीटर से प्रयोग की गई बिजली रीडिंग से बिल कम होता है, लेकिन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने के बाद भी कई उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है। विद्युत घरों पर लगने वाले मेगाकैम्प में विद्युत बिल सम्बन्धित समस्या की शिकायत कई उपभोक्ताओं ने बताई है। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर अधिक तेज चलने से अधिक बिल आने की भी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आने लगी है। इतना ही नहीं समय पर बिल नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज के साथ बिजली का बिल जमा करना पड़ता है। अधीक्षण अभियंता वीके जैन ने बताया कि त्रुटिपूर्ण बिल सही कराने के लिए अभी सात दिन के लिए सभी बिजली घरों पर मेगा कैम्प लगाया गया था। इसके अलावा मुख्यालय व तहसील स्तर पर बिल सम्बन्धी समस्या दूर करने की सुविधा है। बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को फोन किया जा रहा है। फीडर मैनेजर भी बनाए गए है। जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। बड़े बकाएदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।