सुलतानपुर: सुहागिन महिलाओं ने अवसान माता की पूजा की
सूरापुर। संवाददाता पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में स्थित अवसान माता मंदिर के...
सूरापुर। संवाददाता
पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में स्थित अवसान माता मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक माह पहले गुरुवार को होने वाली दुःख दुरिया माता पूजा सुहागिनों ने सामूहिक रूप से पूजा की। इस पूजा को अवसान माता व दुःख दुरियां के नाम से भी जाना जाता है। सरोज सोनी,मधू बरनवाल,शशी बरनवाल ने अवसान माता के महात्म्य व पूजा को किस्से के माध्यम से रीना अग्रहरि ने गीत के माध्यम से वर्णित किया। सामूहिक रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में चना,लाई,गुड़ व मिठाई के साथ प्रसाद वितरण किया गया। संगीता गुप्ता ने बताया कि यह पूजा बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से सुहागिन महिलाओं द्वारा की जाती है। अवसान मैया की पूजा में माधुरी अग्रहरि, सरोज बरनवाल, निशा अग्रहरि,विमला अग्रहरि,संगीता गुप्ता,विद्या देवी, हीरावती,पूजा सहित स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सरोज सोनी के साथ महिलाओं ने कजरी गीत गाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।