सुलतानपुर ने अंबेडकर नगर को 43 रन से हराया
सुलतानपुर, संवाददाता। बालिका माध्यमिक विद्यालय मंडलीय प्रतियोगिता में रविवार को सुलतानपुर और अंबेडकरनगर...

सुलतानपुर, संवाददाता।
बालिका माध्यमिक विद्यालय मंडलीय प्रतियोगिता में रविवार को सुलतानपुर और अंबेडकरनगर टीम के बीच खेली गई। रामरती इंटर कालेज परिसर में खेली गई प्रतियोगिता में अंबेडकरनगर ने टास जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। सुलतानपुर ने बेटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में अंबेडकर नगर ने की टीम 10 ओवर में छह विकेट खोकर मात्र 93 रन पर आऊट हो गई। सुलतातानपुर 43 रन से विजेता रहा।
सुलतानपुर टीम कि बल्लेबाज काजल वर्मा ने 29 रन ,उजाला 25 रन, अंजनी सिंह 23 रन, शुचि ने 27 रन अपनी टीम की जीत के लिए जुटाए। वहीं अंबेडकर नगर से आकांक्षा वर्मा ने दो विकेट,मानसी ने दो विकेट, खुशबू ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर अंबेडकर नगर ने 10 ओवर में छह विकेट को खोकर मात्र 93 रन बनाए। अंबेडकर नगर की खुशबू ने 14 रन,आकांक्षा वर्मा ने 18 रन, रोली और बिट्टू ने 12-12 रन बनाए। सुलतानपुर की करिश्मा ने दो विकेट,अंजनी सिंह ने दो विकेट, शुचि ने ने 2 विकेट लिया। अंपायर की भूमिका सुरेन्द्र वर्मा और राजकुमार उदात्त सिंह ने निभाया। यहां प्रतियोगिता राजेश कुमार कनौजिया की देखरेख में कराई गई। डॉ. रामजीत प्रधानाचार्य रामरती इंटर कालेज और बृज लाल बौद्धाचार्य ने मेडल पहनाकर विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया। चयनित यह टीम नौ नवंबर से प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने मेरठ जाएगी।
प्रतियोगिता से पहले मैच का उद्घाटन भूपेंद्र वर्मा प्रबंधक रामरती इंटर कॉलेज ने किया। सुलतानपुर टीम के विजेता होने पर रवि शंकर जिला विद्यालय निरीक्षक,जटा शंकर यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक, दिलीप सिंह जिला क्रीड़ा सचिव ने हर्ष जतायाद्ध खिलाडियों को बधाई दी।
