ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरसुलतानपुर-भाजपा ने बूथों पर मनाई डॉ. अम्बेडकर की जयंती

सुलतानपुर-भाजपा ने बूथों पर मनाई डॉ. अम्बेडकर की जयंती

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 26 मण्डलों एवं 2000 से अधिक

सुलतानपुर-भाजपा ने बूथों पर मनाई डॉ. अम्बेडकर की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरWed, 14 Apr 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 26 मण्डलों एवं 2000 से अधिक बूथों पर भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती समरसता दिवस के रूप में मनायी। वहीं जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बाबा साहब की प्रतिमा पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में भाजपाइयों ने नगर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारत को एक सर्वस्पर्शी, सर्व समावेसी संविधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी थी, जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। उन्होंने कहा हम सबको संकल्पित भाव से बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को समाजिक जीवन में आगे बढ़ाने का संकल्प व प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर जगजीत सिंह छंगू, प्रवीन कुमार अग्रवाल, डॉ प्रीति प्रकाश आदि रहे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 26 मण्डलों एवं 2000 से अधिक बूथों पर बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनायी गई और श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें