ट्रैक्टर ट्राली सहित 110 कुंतल गन्ने की होगी अब तौल
Sultanpur News - गोसाईगंज, संवाददाताट्रैक्टर ट्राली सहित 110 कुंतल गन्ने की होगी अब तौलट्रैक्टर ट्राली सहित 110 कुंतल गन्ने की होगी अब तौलट्रैक्टर ट्राली सहित 110 कुंत
गोसाईगंज, संवाददाता किसान सहकारी चीनीमिल में रविवार से गन्ना किसानों की मांग पर ट्रैक्टर ट्राली सहित 110 कुंतल गन्ने की तौल की जाएगी। जिसको लेकर मिल प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश कई गन्ना लदी ट्रॉलियों के पलटने के बाद जारी किया गया है।
वर्तमान सत्र में चीनीमिल संचालित होने के बाद गन्ना किसानों की असीमित गन्ने की तौल की जा रही थी। जिसके कारण लगातार गन्ना लदी ट्राली पलटने की पलट रही थी। शुक्रवार को ओवरलोड होने के कारण मिल कांटा के पास गन्ना लदी ट्राली पलट गई। जिसके बाद गन्ना किसानों ने मिल प्रशासन से मांग की तौल की सीमा निर्धारित किया जाय। किसानों का कहना था कि अनलिमिटेड तौल के चलते ट्राली पर गन्ने को ओवरलोड लादा जा रहा है। किसानों की मांग को मानते हुए प्रधान प्रबंधक ने ट्रैक्टर ट्राली सहित 110 कुंतल गन्ने की तौल करने का आदेश जारी किया है। सीसीओ वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया रविवार सुबह दस बजे से निर्धारित सीमा पर गन्ने की तौल की जाएगी। गन्ना किसानों की मांग पर प्रधान प्रबंधक ने आदेश जारी किया है।
अब तक एक लाख 17 हजार कुंतल की पेराई- वर्तमान पेराई सत्र का शुभारंभ 12 दिसंबर को किया गया था। गन्ना आपूर्ति होने के बाद 14 दिसंबर से सुचारू रूप से गन्ने की पेराई शुरू की गई। चीनीमिल प्रतिदिन साढे आठ हजार कुंतल पेराई कर रही है। सीसीओ ने बताया शनिवार शाम तक एक लाख 17 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।