जूनियर हैंडबाल के खिलाडियों का चयन
Sultanpur News - सुलतानपुर में खेल निदेशालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय ट्रायल पंत स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ। चयनित खिलाड़ियों में अजीत कुमार, शिवा, दीपक, कान्हा कुमार और...

सुलतानपुर l खेल निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय ट्रायल पंत स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें अजीत कुमार, शिवा, दीपक, कान्हा कुमार, वैभव सिंह , मेहताब अहमद गुरु हर्ष नारायण, विजय नरायन सेन आदित्य पांडे, कमलेश दुबे एवं प्रतिक्षा सूची में अभिजात त्रिपाठी का चयन किया गया l क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया की सोमवार को मंडल स्तर पर खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 15 से 18 अक्टूबर तक वाराणसी में आयोजित जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
स्टेडियम कोच प्रवीण मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति एवं निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ प्रतिभाग करेंगे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




