सुलतानपुर: बैतीकला में सांप के डसने से युवक की मौत

चांदा के कोतवाली क्षेत्र में सो रहे युवक को सांप ने काटा। उसे जौनपुर ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुलतानपुर: बैतीकला में सांप के डसने से युवक की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 8 Aug 2024 11:23 AM
share Share

चांदा। कमरे में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। सुबह जब युवक को उलझन महसूस हुई तो परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए जौनपुर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। चांदा कोतवाली क्षेत्र के बैंती कला निवासी राज बहादुर उर्फ़ कल्लू पुत्र भागीरथ यादव उम्र 31 वर्ष बुधवार रात अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह राज बहादुर को उलझन महसूस हुई और अपने उंगलियों में निशान देखा तब उन्हें सांप द्वारा डसने का अंदेशा हुई।परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए जौनपुर जनपद ले जाया गया। पर, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं हल्का लेखपात शिव बालक गौतम मौके पर पहुंचे, हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मशहूर स्नेक कैचर हौसिला मुरली वाले जौनपुर घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू कर सांप को उसी कमरे में से पकड़ा। राजबहादुर की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।पत्नी कविता का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक राज बहादुर यादव के पिता भागीरथ यादव की भी मौत हो चुकी है। परिवार का यही भरण पोषण करने के लिए इकलौता वारिस था थानाध्यक्ष कोतवाली चांदा रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें