Seminar on Aadhar Card and Apaar ID at Model English Medium School Vaida वैदहा विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSeminar on Aadhar Card and Apaar ID at Model English Medium School Vaida

वैदहा विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

Sultanpur News - फोटो नं.- संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के बच्चे, अध्यापक व अतिथिगणवैदहा विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजनवैदहा विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजनवैदहा विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 30 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
वैदहा विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

फोटो नं.- संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के बच्चे, अध्यापक व अतिथिगण गोसाईंगंज,संवाददाता

जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल वैदहा में सोमवार को अपार आईडी व आधारकार्ड को लेकर अध्यापक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां न्याय पंचायत स्तर से जिला स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

वैदहा प्राथमिक विद्यालय में संगोष्ठी के दौरान बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति सदस्य डॉ. एहसान अहमद ने कहा कि शिक्षा की आवश्यकता हमें नौकरी के लिए नहीं बल्कि हम अच्छा जीवन जी सकें इसलिए जरूरी है। उन्होंने अपार आईडी के बारे में लोगों जानकारी दी। शिक्षक एवं साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने सरकार द्वारा अपार आईडी को लेकर की गई पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपार आईडी अब विद्यार्थियों के प्रमुख पहचान पत्र की भूमिका में होगा। सरकार के इस अभियान में जुड़कर हम सभी संबंधित लाभ ले सकते है। प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने अभिभावकों से कहा कि अपार के लिए आधार कार्ड जरूरी है। कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आधार प्रकट किया। कार्यक्रम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह को अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अध्यापक विकास कुमार, श्रद्धा सिंह, केश कुमार सिंह, रीना सिंह, मालती यादव, मोहम्मद जहीर, श्यामलाल प्रधानपति, इंद्रावती, उमा देवी, मालती सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।