Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSDM Listens to Complaints at Police Station Resolution Day

थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें

Sultanpur News - थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतेंथाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतेंथाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 28 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें कुड़वार, संवाददाता

माह के चौथे शनिवार को स्थानीय थाने पर उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायते सुन उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

शनिवार को सुबह थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी व सीओ सिटी प्रशांत सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समाधान दिवस में कुल नौ शिकायतें आयीं। शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों ने थाना प्रभारी व राजस्व निरीक्षक को टीम बनाकर निस्तारित करने का आदेश दिया। कस्बे के चर्चित बैनामा प्रकरण रामजी श्रीवास्तव व उर्मिला चौरसिया के मध्य बंटवारे के विवाद में उर्मिला की शिकायत पर दोनों अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर समाधान का प्रयास किया। लेकिन मौके पर उर्मिला चौरसिया की तरफ से किसी के मौजूद न होने के कारण मामले का निस्तारण नहीं हो सका। विपक्षी रामजी द्वारा उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि दोनों पक्षों के बीच बंटवारे का विवाद है।जिसका न्यायालय से आदेश हो चुका था लेकिन उर्मिला द्वारा राजस्व परिषद से आदेश को रिमांड करा लिया गया है।अब पुनः मामला उपजिलाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें