Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSchool Burglary Thieves Steal Supplies from Primary School in Baldeeray
प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ हजारों की चोरी
Sultanpur News - बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा लिया। 28 दिसंबर की सुबह जब अध्यापक और बच्चे स्कूल पहुंचे, तो सभी कमरों के ताले खुले मिले। वहां से मिड डे मील का 5...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 28 Dec 2024 11:35 PM
बल्दीराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों का सामान गायब कर दिया सुबह जब विद्यालय के अध्यापक व बच्चे पहुंचे तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। प्रधानाध्यापक ज्ञानप्रकाश मिश्र ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह जब समस्त अध्यापक व बच्चे स्कूल पहुंचे तो विद्यालय के सभी कमरों का ताला खुला मिला जब कमरों में देखा गया तो वहां से मिड डे मील का पांच बोरी चावल, तीन बोरी गेहूं, आलमारी में रखे बच्चो की खेल सामग्री गायब थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।