Savitri Bai Phule Jayanti Celebrations MOAST Honors Talents and School Operators सावित्री बाई फूले जयंती तीन जनवरी को मनाई जायेगी। इसके लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय निषाद भवन, बिनोवापुरी में बैठक की गई। मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी एवं समीक्षा के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की मीटिंग की गई।सात विधाओं में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मोस्ट समाज के हाईस्कूल में 85 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को लूसेन्ट सामान्य ज्ञान बुक और मोस्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSavitri Bai Phule Jayanti Celebrations MOAST Honors Talents and School Operators

सावित्री बाई फूले जयंती तीन जनवरी को मनाई जायेगी। इसके लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय निषाद भवन, बिनोवापुरी में बैठक की गई। मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी एवं समीक्षा के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की मीटिंग की गई।सात विधाओं में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मोस्ट समाज के हाईस्कूल में 85 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को लूसेन्ट सामान्य ज्ञान बुक और मोस्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

Sultanpur News - सुलतानपुर में सावित्री बाई फूले जयंती 3 जनवरी को मनाई जाएगी। मोस्ट कल्याण संस्थान ने बैठक की जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी की गई। सात विधाओं में छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और निशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 29 Dec 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on
 सावित्री बाई फूले जयंती तीन जनवरी को मनाई जायेगी। इसके लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय निषाद भवन, बिनोवापुरी में बैठक की गई। मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी एवं समीक्षा के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की मीटिंग की गई।सात विधाओं में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मोस्ट समाज के हाईस्कूल में 85 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को लूसेन्ट सामान्य ज्ञान बुक और मोस्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

सुलतानपुर, संवाददाता सावित्री बाई फूले जयंती तीन जनवरी को मनाई जायेगी। इसके लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के प्रधान कार्यालय निषाद भवन, बिनोवापुरी में बैठक की गई। मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी एवं समीक्षा के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की मीटिंग की गई।

सात विधाओं में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मोस्ट समाज के हाईस्कूल में 85 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को लूसेन्ट सामान्य ज्ञान बुक और मोस्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा एवं 2024 से पूर्व संचालित निशुल्क मोस्ट पाठशालाओं के संचालकों को माता सावित्री बाई फूले प्रतिमा और 2024 से संचालित निशुल्क मोस्ट पाठशलाओं के संचालकों को कुल 9 लेमिनेटेड फ़ोटो और मार्कर डस्टर तथा लिफाफा एवं सावित्री बाई फूले शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में भारत राम (से.नि एडीओ), पेरियार समभोले वर्मा, हाज़ी दाऊद खां, श्यामलाल, एनडी विद्रोही, राम सेवक मौर्या, ज़ीशान अहमद, राम उजागिर यादव, संतोष सोनकर, मनोराम वर्मा, गोविंद भगत, अशोक आचार्य, रमाकांत यादव, राज बहादुर कोरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।