सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं:मंत्री
Sultanpur News - संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के साथ पहुंचे संजय निषाद जिले में जगह-जगह हुआ मंत्री

संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के साथ पहुंचे संजय निषाद जिले में जगह-जगह हुआ मंत्री संजय निषाद का स्वागत
जयसिंहपुर,संवाददाता
उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के दूसरे चरण के दसवें दिन सुलतानपुर आगमन पर स्वागत किया गया। जयसिंहपुर तहसील के आयुबपुर चौराहे पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज को सशक्त बनाने में सहयोग करें।
स्वागत के दौरान कोटेदार योगेंद्र सिंह,आलोक पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति ने मंत्री संजय निषाद का स्वागत कर यात्रा के उद्देश्यों की सराहना की। यहां मंत्री निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का उद्देश्य वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने निषाद समाज के उत्थान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आरक्षण सहित अन्य संवैधानिक अधिकार दिलाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समाज को सशक्त बनाने में सहयोग करें। इस दौरान मेहीलाल कनौजिया, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
चांदा। मंगलवार को दोपहर बाद संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा चांदा के मदारडीह बगीचे में पहुंची। जहां रमापति यादव ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। जवाहर लाल निषाद व समर बहादुर निषाद ने भारीभरकम फूलो की माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। यहां रैली में मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में समाज के पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल रहा है। यहां लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, सदर जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और अन्य मौजूद रहे। मोतिगरपुर संवाद के अनुसार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की संवैधानिक अधिकार यात्रा मंगलवार को मोतिगरपुर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।