सुलतानपुर--चांदा में धान क्रय केन्द्रों पर खरीद जारी
Sultanpur News - चांदा में खाद्य विभाग द्वारा संचालित राजकीय धान क्रय केंद्र पर किसानों से धान की खरीद शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रतापपुर कमैचा प्रथम और द्वितीय केंद्रों पर क्रमशः 3654 और 3564 कुंतल धान की खरीद हुई।...

चांदा। खाद्य विभाग द्वारा संचालित राजकीय धान क्रय केंद्र पर किसानों से धान की खरीद प्रारम्भ हो गई है। मंगलवार को चांदा खाद्य गोदाम पर राजकीय धान क्रय केंद्र प्रतापपुर कमैचा प्रथम में सत्तर किसानों से टोटल 3654 कुंतल धान की खरीद हुई थी। जबकि प्रतापपुर कमैचा द्वितीय पर उन्न्यासी किसानों से 3564 कुंतल की धान खरीद हुई । मंगलवार को भी किसान के धान की तौल जारी थी । केंद्र प्रभारी विपणन निरीक्षक राजेश पाण्डेय खरीद कराई जा रही है । जबकि बी पैक्स चितावनपुर में संचालित धान क्रय केंद्र पर तेइस किसानों से 1440 कुंतल के लगभग धान की खरीद की गयी है । समिति के सचिव शिवम सिंह ने बताया कि खरीद अभी धीमी है, जल्द की लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।