सुलतानपुर:जल निगम टंकी परिसर के पास अजगर पकड़ा गया
Sultanpur News - मोतिगरपुर, संवाददाता कलावती पीजी कॉलेज शाहपुर लपटा के पीछे स्थित जल निगम टंकी

मोतिगरपुर, संवाददाता कलावती पीजी कॉलेज शाहपुर लपटा के पीछे स्थित जल निगम टंकी परिसर में रविवार को फिर अजगर निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग वाचर अखिलेश कुमार, उमा शंकर, राजकुमार, हरि भजन ने अजगर को बोरे में भर भरकर पौधशाला पारस पट्टी ले गए। क्षेत्रीय वन दरोगा ने बताया अजगर को जासापारा सुरौली जंगल में छोड़ा जाएगा।
ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कलावती पीजी कॉलेज के पीछे बुधवार को दो विशालकाय अजगार दिखाई दिया था। क्रिसमस की छुट्टी के चलते विद्यालय में छात्र-छात्राएं नहीं थे। अन्य विद्यालय कर्मियों ने जब देखा तो वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बोर में भरकर गौरा स्थित पौधशाला ले गए। अजगर देख ग्रामीण दहशत में आ गए। वन दरोगा चंद्र प्रकाश ने बताया अजगर को जासापारा सुरौली जंगल में ले जाकर छोड़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।