Pulse Polio Program Training Held in Pratappur Kamaiycha सुलतानपुर--पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का प्रशिक्षण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPulse Polio Program Training Held in Pratappur Kamaiycha

सुलतानपुर--पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का प्रशिक्षण

Sultanpur News - चांदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए 81 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम 8 से 16 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें 69 बूथ और 35 टीमें बनाई गई हैं। 22000...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 3 Dec 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर--पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का प्रशिक्षण

चांदा। सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें 70 वैक्सीनेटर और 11 सुपर वाइजर सहित कुल 81 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी यादव ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम आाठ से 16 दिसम्बर तक चलेगा । इसके लिए कुल 69 बूथ बनाये गये हैं, कुल 35 टीम बनी है। 11 सुपर वाइजर लगे है जो 3 सेक्टर में बांटे गए है । इसमें आठ दिसम्बर को बुथों पर व नौ से 13 दिसम्बर को घर-घर वहीं 16 दिसम्बर को छूटे हुये बच्चों को टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा । क्षेत्र के 65 ग्रामसभाओं व नगर पंचायत कोइरीपुर सहित 0 से 2 वर्ष तक के 22000 बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा। इस मौके पर बीपीयम डॉ. दिनेश सिंह व अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।