Protest Rally Against Atrocities on Hindu Minorities in Bangladesh सुलतानपुर--बांग्लादेश में हिदुओं परअत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsProtest Rally Against Atrocities on Hindu Minorities in Bangladesh

सुलतानपुर--बांग्लादेश में हिदुओं परअत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली

Sultanpur News - सुलतानपुर में, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तिकोनिया पार्क में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों और आरएसएस-भाजपा के सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 3 Dec 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर--बांग्लादेश में हिदुओं परअत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली

सुलतानपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर निरंतर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर स्थित तिकोनिया पार्क में मंगलवार को जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ आरएसएस और भाजपा विचार परिवार के लोग शामिल हुए। रैली हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित की गई थी। संत मौनी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में बेटियों का बलत्कार, माताओं की हत्या, नवजवानों की हत्या, संतो की हत्या और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। भारत अपनी सहनशीलता को अब नहीं सह पा रहा है। वो आक्रोशित नहीं अति पीड़ित है। देश का हिंदू प्रधानमंत्री से कह रहा है आप सक्षम हो, समर्थवान हो विश्व की राजनीति पर आपकी पकड़ है। आप आतंकवाद का गला पकड़कर मरोड़ दीजिये। मौनी ने कहा बंद कराईए अत्याचार को, क्योंकि ये पीड़ा अब स्वीकार नहीं है। कहा कि हमने मंच से आह्वान किया है सारा हिंदू हिंदू बनकर आतंकवाद का विरोध करेगा, नरसंहार को रोकने के लिए सदन से सड़क तक और भारत से लेकर विश्व संघ तक अपनी शक्ति का शंखनाद करेंगे। सरकार से मांग है तत्काल आतंकवादियों पर कार्रवाई हो। और जो मेरी जो वहां माताएं हैं उनकी रक्षा हो।

वही संभल की घटना को लेकर मौनी ने कहा संभल घटना महज एक सियासी फंडा है। जान बुझकर हमारे धर्म पर आक्रमण किया गया है मेरी आस्था को रोका गया है वोट की राजनीति करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए। रैली में आरएसएस के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. एके सिंह, सरदार बलदेव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र,डॉ. डीएस मिश्र, सुशील त्रिपाठी,विहिप की नेता निशा सिंह,अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह शामिल रहे। यहां विद्यार्थियों का दल तख्तियों पर स्टाप वायलेंस लिए पहुंचा। कार्यक्रम के बाद पैदल मार्च निकाला कर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना को मांगपत्र दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।