हनुमानगंज बाजार में तीन लाख की चोरी
Sultanpur News - दो दिन पूर्व गौरा मानापुर और लहियाजलपापुर में हुई थी वारदात भदैंया, संवाददाता देहात

दो दिन पूर्व गौरा मानापुर और लहियाजलपापुर में हुई थी वारदात भदैंया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पूर्व गौरा मानापुर में पांच लाख और लहिया जलपापुर में डेढ़ लाख की चोरी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम रही। इसी बीच मंगलवार की रात हनुमानगंज बाजार में करीब तीन लाख के जेवरात व कीमती सामान पार कर दिया। हनुमानगंज बाजार निवासी इब्राहिम बुधवार की सुबह करीब तीन बजे नमाज अदा करने के लिए घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित जामा मस्जिद गए थे। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जब वे लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा पड़ा है।
घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर बक्से से लगभग दो लाख रुपये के जेवरात और कीमती सामान सहित कुल तीन लाख की संपत्ति समेट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते दो दिनों में ही क्षेत्र में दो अन्य बड़ी चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। गौरा मानापुर में पांच लाख और लहिया जलपापुर में डेढ़ लाख की चोरी हुई थी। लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




