सुलतानपुर-चोरी से पेड़ काट रहे चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
Sultanpur News - कादीपुर में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ये लोग चोरी से प्राणनाथपुर कला में पीपल का पेड़ काट रहे थे। घटना 29 अगस्त को हुई थी और आरोपी मौके से...

कादीपुर, संवाददाता। चोरी से पीपल का पेड़ काट रहे चार लोगों के विरुद्ध नामजद एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गौराबीबीपुर गांव के अमर सिंह, जयगोविंद, अनिल सिंह, विपिन सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है कि बीते 29 अगस्त को कुछ लोग चोरी से प्राणनाथपुर कला में स्थित उनकी बाग में चोरी से पीपल का पेड़ काट रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो पेड़ आधा कटा हुआ था। कटी हुए कुछ लकड़ियों को लेकर आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केशरी प्रसाद तिवारी ,सरोज तिवारी प्राणनाथ कला एवं इरशाद ,सलीम खंडौरा तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




