चोरी के आरोपित अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार
Sultanpur News - गोसाईगंज में जयसिंहपुर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करने के साढ़े चार घण्टे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। वरुण पाण्डेय की मोबाइल चोरी हुई थी, जिसे आरोपितों के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने...

गोसाईगंज,संवाददाता जयसिंहपुर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करने के साढ़े चार घण्टे के भीतर आश्चर्यजनक तरीके से चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक चोरी का मोबाइल और एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के चौरे श्रीराम नगर निवासी वरुण पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 12 सितंबर को जब वह साइकिल की गद्दी पर मोबाइल रखकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे विरसिंहपुर दोस्तपुर बार्डर पुल के नीचे सब्जी खरीद रहे थे,इस बीच उनकी मोबाइल चोरी हो गई। पुलिस ने 13 सितंबर की शाम करीब पांच बजे मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम नारायन राजपूत, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह की टीम ने 13 सितंबर की रात करीब साढे नौ बजे मोबाइल चोरी के आरोपित गुफरान अली व रितिक सोनी निवासीगण बिरसिंहपुर को निदूरा गांव के करीब सर्विसलेन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुफरान के पास से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस व रितिक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। उपनिरीक्षक प्रेम नरायन राजपूत ने बताया न्यायालय ने आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




