ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुरसुलतानपुर-आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी

सुलतानपुर-आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी

लंभुआ। संवाद लंभुआ क्षेत्र में स्थित बेदूपारा गांव में बने रेलवे अंडरपास में...

सुलतानपुर-आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरWed, 02 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लंभुआ। संवाद

लंभुआ क्षेत्र में स्थित बेदूपारा गांव में बने रेलवे अंडरपास में काफी मात्रा में बरसात का पानी भर गया है। जिससे लोगों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इसी रास्ते से बेदूपारा, बरेहता, खुदौली, शंकरपुर, परजनपट्टी, गारवपुर, तरही, जैतपुर, बसावनपुर, पूरनपुर, हथोड़ा, अर्जुनपुर, पिलखिनी आदि दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का लंभुआ तहसील मुख्यालय आना जाना होता है।

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहिया, चार पहिया तथा साइकिल सवार व पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए भी अंडर पास में भरा पानी परेशानी का सबब बना हुआ है। कई बार तो लोग फिसल कर पानी में ही गिरते हैं और उन्हें लोगों की मदद से निकाला जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उच्चाधिकारियों से लेकर सांसद तक काफी शिकायत करने के बाद रेलवे अंडरपास के दोनों तरफ बोरिंग कराई गई, लेकिन पानी को सुखाने के लिए कोई गड्ढा युक्त सोख्ता नहीं बनवाया गया। जिसके कारण जरा सी बरसात होते ही अंडर पास में काफी मात्रा में पानी भर जाता है। स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी काफी परेशानी होती है। छात्र-छात्राएं तो चाहे पैदल हो या साइकिल से हों अंडरपास के अंदर भरे पानी से भी होकर नहीं गुजर पाते हैं। सैकड़ों ग्रामीणों के आवागमन बाधित होने से आक्रोशित लोगों ने उच्चाधिकारियों से शीघ्र इस गंभीर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें