आस्था के नाम पर मनमानी के खिलाफ सख्ती की चेतावनी
Sultanpur News - कुड़वार में दुर्गापूजा और विसर्जन शोभा यात्रा की तैयारी के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने पूजा पंडाल अध्यक्षों को अनुमति लेने और वालेंटियर की सूची पुलिस को देने के निर्देश...

कुड़वार, संवाददाता । आगामी दुर्गापूजा,रामलीला, विसर्जन शोभा यात्रा के मद्देनजर स्थानीय थाने पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पूजा पण्डाल अध्यक्षों को परमीशन लेकर मूर्ति स्थापना की बात कही गयी। शनिवार को स्थानीय थाने पर एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी और सीओ सिटी की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक में दर्जनों पूजा समितियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों से वार्ता करते हुए एसडीएम ने कहा सभी समिति के अध्यक्ष अपने अपने वालेंटियर की सूची तैयार करके पुलिस को उपलब्ध करा दें। साथ ही थाने पर आकर मूर्ति स्थापना के लिए फॉर्म भरकर दे दें।
जिससे सभी को समय से परमिशन प्राप्त हो जाए। साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव में आस्था के नाम पर मनमानी किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजे के खिलाफ गणेश विसर्जन में कार्रवाई हुई है जो आगे भी होगी। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य रहेगा।साथ ही कोई भी पूजा पंडाल मुख्य मार्ग व बिजली के तार के नीचे नहीं रहेंगे। विसर्जन यात्रा में किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी पुलिस बल द्वारा लगातार की जाएगी। अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसडीएम ने थाना प्रभारी अमित मिश्रा को निर्देशित किया कि सभी पूजा पंडालों के स्थान का निरीक्षण कर ले। विसर्जन यात्रा मार्ग पर अगर कोई डाल हो तो उसे समय रहते कटवा दे। साथ ही कोई भी पूजा समिति हरे बांस में झंडा आदि न लगाए। इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों के साथ प्रधान अनंत राम चौरसिया, प्रधान संघ अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, नरेंद्र मौर्य, रमेश तिवारी, राहुल गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




