120 करोड़ बिजली बिल नहीं वसूल सका विभाग
Sultanpur News - सरकारी विभागों पर 30 करोड़ से अधिक धनराशि का बकाया बिजली चोरी रोकने को

सरकारी विभागों पर 30 करोड़ से अधिक धनराशि का बकाया बिजली चोरी रोकने को स्मार्ट मीटर-केबिल का काम भी अधूरा
सुलतानपुर। जिले में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना संचालित करने के बाद भी हजारों उपभोक्ताओं से विभाग बकाया बिजली बिल की वसूली नहीं कर सका। ऐसे में जनपद में 120 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इसमें 30 करोड़ से अधिक सरकारी विभागों का बकाया शामिल है। बकाया बिजली का बिल जमा कराने को अब चेकिंग अभियान तेज करने का फैसला लिया गया है। मार्च माह में बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजी जा रही है।
जनपद में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या चार लाख नौ हजार 427 है। इसमें सरकारी विभाग भी शामिल है। प्राइवेट व सरकारी विभाग को बिजली आपूर्ति करने के लिए 44 उपकेन्द्र संचालित है। विभाग ने उपभोक्ताओं को हर माह बिजली मुहैया कराने और जमा करने के लिए सुविधाएं भी मुहैया कराई, उसके बाद भी हजारों उपभोक्ताओं का समय पर बिजली का बिल नहीं जमा हो सका है।
शासन की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक मुश्त समाधान योजना संचालित किया गया, लेकिन उसके बाद भी एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली का बकाया बिल नहीं जमा किया। सरकारी विभागों में भी लगभग 30 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया है।
वित्तीय वर्ष के अन्तिम माह बकाया बिजली का बिल जमा करने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चेकिंग अभियान संचालित किए है। अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंताओं की ओर से चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। अधिशासी अभियंता नोडल पवन कुमार ने बताया कि बिजली का बिल नही जमा करने वाले सरकारी व गैर सरकारी उपभोक्ताओं की चेकिंग कर बकाया जमा कराया जा रहा है। बिजली का बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।