सस्ता-सुलभ न्याय दिलाना वकील का दायित्व:अटल
लंभुआ। संवाददाता अधिवक्ताओं का दायित्व है कि वह समाज के सामने न्याय की स्वच्छ तस्वीर प्रस्तुत करें। इससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज का दायित्व है।
लंभुआ। संवाददाता अधिवक्ताओं का दायित्व है कि वह समाज के सामने न्याय की स्वच्छ तस्वीर प्रस्तुत करें। इससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज का दायित्व है। यह विचार लंभुआ तहसील परिसर में आयोजित बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने व्यक्त किए।
एसडीएम विदुषी सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय, उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ श्रीवास्तव, सचिव भयेन्द्रजीत यादव, सहसचिव सचिन तिवारी, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, ऑडिटर इंद्रसेन व कार्यकारी सदस्य शहाबुद्दीन, राकेश तिवारी, राधेश्याम यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध होते हैं ,ऐसे में उनका व न्यायिक अधिकारियों का दायित्व है कि दबे पिछले व शोषित लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए आगे आएं। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व एसडीएम रमेश शुक्ला, कांग्रेसी नेता वरुण मिश्रा, तहसीलदार देवानंद त्रिपाठी, अधिवक्ता सुरेंद्र शुक्ला, राजेश प्रताप सिंह, मानिक लाल भास्कर, केपी सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामसागर पाठक, राजमणि द्विवेदी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, रमाशंकर गिरी, अवधेश सिंह, प्रदीप चतुर्वेदी, अर्जुन चौरसिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।